• मोनिका इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर ने जेएलकेएम जिलाध्यक्ष को सौंपा आवेदन
रामगढ़ | संवाददाता
सीसीएल कुजू क्षेत्र के सारूबेड़ा परियोजना से जुड़ा बड़ा ठगी और धोखाधड़ी का मामला तुल पकड़ते जा रहा है। इसे लेकर मोनिका इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर और एनआईए के गवाह सुरेश यादव ने जेएलकेएम जिलाध्यक्ष देवानंद महतो को लिखित आवेदन दिया। इसके माध्यम से मांडू विधायक तिवारी महतो मिलीभगत और संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है।
सुरेश यादव ने कहा कि उन्हें कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर नामक कंपनी के कार्यादेश पर काम मिला था। कंपनी ने राज यशी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए उप-अनुबंध कर मशीनों और गाड़ियों की खरीद लगभग नौ करोड़ रुपये में करवाई। इसके बाद खदान शिविर विकसित करने से लेकर ओवर बर्डन हटाने और कोयला उत्खनन का कार्य शुरू हुआ। करोड़ों की लागत से कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। लेकिन एल-वन कंपनी ने करोड़ों रुपये का भुगतान रोक दिया। विरोध में जब उन्होंने काम बंद कर दिया तो विधायक तिवारी महतो के दबाव में जबरन काम चालू कराने की कोशिश हुई। आरोप है कि उदित नारायण नामक व्यक्ति विधायक के संरक्षण में एल-वन कंपनी के संपर्क में रहकर पुराने अनुबंध और कार्यादेश को दबाने की कोशिश कर रहा है, ताकि करोड़ों रुपये का बिल हड़प लिया जाए। उनका कहना है कि एल-वन कंपनी के संचालक के.डी. कर्मुर, उदित नारायण और विधायक की मिलीभगत से शोषण, उत्पीड़न और धोखाधड़ी की जा रही है। सुरेश यादव ने स्पष्ट किया है कि यह मामला केवल ठगी और जालसाजी का नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बन गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है ताकि शांति और न्याय कायम रहे। यह प्रकरण सामने आने के बाद जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इस बाबत जेएलकेएम जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुरेश यादव के आवेदन अनुसार मांडू विधायक तिवारी महतो दबंगई कर रहे हैं। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। रामगढ़ जिला में किसी का दबंगई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की बात कही। कहा कि जेएलकेएम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी।
