• पूजा अर्चना कर राज्य वासियों के लिए सलामती की दुआ
रामगढ़ | संवाददाता
राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार गुरुवार को रजरप्पा पहुंचे। यहां पूजा – अर्चना कर राज्य वासियों का सलामती का दुआ किया। मुख्य सचिव बनने के बाद अविनाश का यह पहला दौरा है। मुख्य सचिव के दौरे को लेकर जिला का पुलिस महकमा सक्रिय था। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इससे पूर्व पंडा समाज की ओर से मुख्य सचिव का स्वागत मंदिर का स्वरूप प्रदान कर किया गया।
