खूंटी | संवाददाता
खूंटी की अड़की थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुयुगुटू टोला गुगरीपीढ़ी गांव में छापामारी कर 50 बोरा डोडा बरामद किया। जिसका कुल वजन 938.33 किलो है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
