• हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने आमलोगों से किया सहयोग का अपील
हजारीबाग | संवाददाता
हजारीबाग में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने विशेष सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसपी अंजनी अंजन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करे। पुलिस ने सभी नागरिकों से कहा है कि वे आपसी भाईचारे को बनाए रखें और किसी भी तरह के अफवाह या गलत जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक या तथ्यहीन पोस्ट, फोटो या वीडियो साझा करने से बचें। शहर में किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह कदम ध्वनि प्रदूषण और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन नहीं चलाने की बात कही है।
