पलामू डीसी और एसपी ने किया विभिन्न पंडालों का निरीक्षण

Spread the love

• पूजा समितियों को दिए कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

पलामू | संवाददाता

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने को छत्तरपुर और सदर अनुमंडल के विभिन्न निर्माणाधीन दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूजा समितियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। आमलोगों से सरकारी आदेश का अनुपालन का आग्रह किया गया।छत्तरपुर, नवाबजार एवं पड़वा में पंडालों का निरीक्षण करने के पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सिंगरा स्थित अमानत नदी तट का भी जायज़ा लिया। इस दौरान नदी की गहराई, विसर्जन मार्ग एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गयी तथा विसर्जन के दिन भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षित विसर्जन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिये गए

  1. पंडाल निर्माण में किसी भवन अथवा सड़क से कम से कम 15–20 मीटर दूरी एवं हाईटेंशन तार, रेलवे लाइन, ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरणों से 20–25 मीटर दूरी सुनिश्चित की जाये।
  2. निर्माण व मार्ग व्यवस्था में ज्वलनशील/सिंथेटिक कपड़े का प्रयोग न किया जाये।
  3. प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग रखे जायें तथा मार्ग पर स्पष्ट दिशा सूचक चिन्ह लगाए जाएँ।
  4. भीड़ नियंत्रण हेतु महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई जाएँ।
  5. प्रत्येक पंडाल में पानी एवं बालू की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

एसपी का सुरक्षा पर फोकस

  1. सभी समितियाँ अपने वॉलिंटियर्स की सूची संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएँ।
  2. सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो।
  3. श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए समन्वय व सहयोग बनाकर कार्य किया जाए
निरीक्षण के दौरान पलामू डीसी और एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *